बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों एवं पशु तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को सात गोवंशों के साथ दो गो तस्करों को गिरफतार करने में बड़ी सफलता मिली है। आपको बताते चलें कि आज शुक्रवार (07.02.2025) को प्रभारी निरीक्षक उभांव विपिन सिंह व हमराहियों द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के बाद ग्राम तेन्दुआ पाही के बगल फतेहबहादुर यादव के बागीचा से सात गोवंशों के साथ दो नफर अभियुक्तों नसीम नट उर्फ पुतुल पुत्र बुच्चा नट और गोलू नट पुत्र टिपू नट दोनों निवासी सुवाह थाना मधुबन जनपद मऊ को सायं 18.46 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह और कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार थाना उभांव जनपद बलिया शामिल रहे।