बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी की घटना के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान एवं प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह के कुशल नेतृत्व में आज कोतवाली बैरिया पुलिस को चोरी हुए ई-रिक्शा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 05.02.2025 को वादी विशाल मौर्या पुत्र शिवजी मौर्या निवासी चेता छपरा रानीगंज थाना बैरिया जनपद बलिया द्वारा ई-रिक्शा नं0- UP 60 AT 6839 के चोरी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके आधार पर मु०अ०सं० 055/2025 धारा 303(2) B.N.S में पंजीकृत कर खोजबीन की जा रही थी ।
इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार (06.02.2025) को बैरिया पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अजय कुमार व हमराहियों को मुखबिर खास से सूचना मिली कि रानीगंज से चोरी की गयी ई-रिक्शा के साथ 04 व्यक्ति बाबा लक्ष्मण दास ग्राउंड बैरिया में मौजूद है और ई-रिक्शा को कहीं बेचने की फिराक में जाने वाले हैं, जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं । बाबा लक्ष्मण दास ग्राउंड बैरिया में पहुंची पुलिस टीम तो देखा कि ई-रिक्शा में एक व्यक्ति आगे व तीन व्यक्ति के पीछे की सीट पर बैठे हुए हैं। पुलिस को आता देखकर आगे की सीट पर बैठा व्यक्ति ई- रिक्शा से कूदकर ग्राउंड के पश्चिम की तरफ भागा अंधेरे व झाड़ी होने का लाभ लेते हुए भाग गया, शेष तीनों अभियुक्तों पुलिस द्वारा उसी ई-रिक्शा में पकड़ लिया गया ।
नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने सूरज कुमार गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद गुप्ता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी रकबा टोला बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद की-पैड JIOBHARAT मोबाईल बरामद हुआ, दूसरे अभियुक्त रोहित कुमार गोंड पुत्र नन्हक गोड़ उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रकबा टोला बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया जिसकी जामा तलाशी से 01 अदद एन्ड्राइड मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी M21 बरामद हुआ और तीसरे पंकज पासवान पुत्र धनजी पासवान उम्र करीब 19 वर्ष सा0 बैरिया धर्म टाकिज थाना बैरिया जनपद बलिया बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद VIVO कंपनी का काले रंग का मोबाईल बंद अवस्था में बरामद हुआ। जबकि भागे गये व्यक्ति के बारे में नाम पता पूछा गया तो तीनों ने बताया कि भागने वाला व्यक्ति हम लोगों का साथी है और उसका नाम दीपक साह पुत्र भुवर साह निवासी रकबा टोला बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया है । ई-रिक्शा के बारे में पूछा गया तो तीनों ने एक स्वर में दबी आवाज में बताया कि हम चारों लोगों ने मिलकर दिनांक 04/02/25 को अपरान्ह 02.00 PM से 02.30 PM बजे के बीच मे ज्योति सिनेमा हाल के पास से चुराया था जिसको बेचने के लिये हम चारो लोग बिहार लेकर जाने वाले थे। रात हो जाने के इन्तजार में हम ई-रिक्शा लेकर बाबा लक्ष्मण दास ग्राउंड में खड़े थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। बरामद ई-रिक्शा पर वाहन सं0 UP60AT6839 अंकित है । जो थाना बैरिया पर पंजीकृत 0055/2025 धारा 303(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 317 (2) BNS से सम्बन्धित है तीनों अभियुक्तों को कारण बताते हुए समय करीब 02.11 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । तीनो अभियुक्तों के विरूद्ध बैरिया थाने पर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल आकाश गौतम और कांस्टेबल नीरज कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया शामिल रहे।