बलिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो० फहीम कुरैशी के साथ थाना नगरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । डीआईजी ने कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह इत्यादि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
साथ ही साथ थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण एवं विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने एवं वाहनों की नीलामी, मालों का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
नगरा थाने के निरीक्षण के बाद जनपद बलिया के ग्राम खरीद थाना सिकन्दर पुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट से 04 लोगों के घायल होने और इलाज के दौरान दो लोगों की मृत्यु होने पर डीआईजी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।