मुख्य विकास अधिकारी ने की व्यापारियों के साथ बैठक, सुनीं समस्याएं

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में आज बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बलिया ओवर ब्रिज पर टूटे हुए फुटपाथ को ठीक कराए जाने के प्रकरण पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि मार्च 2025 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। बैठक में महिला अस्पताल रोड पर एक सुलभ शौचालय के निर्माण के प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि 15वें वित आयोग के अंतर्गत टेंडर पूर्ण हो चुका है, एक माह के अंदर सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अरविंद गांधी द्वारा छाता से सहतवार जीप स्टैंड तक जर्जर सड़क को ठीक कराए जाने के अनुरोध पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सहतवार से बांसडीह रेलवे स्टेशन तक चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर है। बैठक में बांसडीह मार्ग पर परिखरा मोड़ से बहादुरपुर -सिकंदरपुर मार्ग को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के प्रकरण पर बताया गया कि उपनिदेशक (निर्माण) मंडी, आजमगढ़ को पत्र प्रेषित किया गया है।
बैठक में जगन्नाथ चौधरी की मूर्ति के दाहिने तरफ वाले मार्ग पर काफी दिनों से बांस के सहारे विद्युत की लाइन चलाई जा रही है, जिससे जान-माल का खतरा है, के प्रकरण पर अधिशासी अभियंता, विद्युत ने बताया कि प्राक्कलन निर्मित कर स्वीकृत के लिए उच्च कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया है। शासन द्वारा वित्तीय एवं तकनीकी अनुमोदन के उपरांत कार्य को करा दिया जाएगा।
बैठक में रजनीकांत सिंह ने बताया कि उनके द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय, बलिया को कंप्यूटर आदि का सप्लाई किया गया था, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, मुख्य विकास अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को सब-रजिस्ट्रार को निर्देशित कर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर एवं नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन अशोक कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गौरी शंकर प्रसाद, जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल विजय कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल मंजय सिंह, आनंद सिंह, विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन