विश्व कैंसर दिवस पर शारदा नारायण हास्पिटल में जागरुकता कार्यक्रम

भयावह रुप ले चुका है कैंसर, तत्परता ही बचाव- डॉ संजय सिंह

मऊ। इस समय विश्व में 20 बिलियन लोग कैंसर रोग से पीड़ित हैं। प्रत्येक नौ व्यक्ति में एक में कैंसर होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में कैंसर को लेकर आम आदमी को बहुत ही जागरुक रहने की आवश्यकता है। लक्षण दिखते ही सबसे पहले जांच कराकर उपचार कराना चाहिए। सही जांच, सही इलाज के माध्यम से ही कैंसर को हराया जा सकता है। जानकारी ही बचाव है। शरीर के सभी अंगों में कैंसर होने की संभावना बनी रहती है। इस बार का थीम यूनाइटेड वीथ यूनिक है। इसका आशय कैंसर रोगी एवं उसके परिजन तक समग्र देखभाल से प्रेषित है। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह बातें विश्व कैंसर दिवस पर शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में मंगलवार को कही। 
इस अवसर पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार ने हड्डियों में कैंसर होने के कारण एवं उससे निदान पर विस्तार से चर्चा किया। बताया कि सप्ताह भर तक कोई बीमारी ठीक नहीं होने की स्थिति में जांच कराकर ही उपचार कराना चाहिए।

विज्ञापन