बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज शनिवार (15.02.2025) को मुख्यमंत्री बिहार का बक्सर जिला अन्तर्गत *प्रगति यात्रा* का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में आज शनिवार (15.02 2025) को प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक जनपद *बलिया, मऊ, आजमगढ़ एवं गाजीपुर* की तरफ से *बक्सर जिला में प्रवेश करने वाले बड़े वाहनों के आवागमन* पर *पूर्ण प्रतिबन्ध लागू* रहेगा । अतः आप सभी जनपदवासियों से अनुरोध है कि जनपद बलिया (भरौली) से बक्सर जाने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने में बलिया पुलिस का सहयोग करें।