बेल्थरा रोड, बलिया। मद्धेशिया समाज की ओर से नगर के एक मैरिज हॉल में आज रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मद्धेशिया समाज के लोगों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को बधाई दी। समारोह की औपचारिक शुरुआत समाज के कुलदेवता संत गणिनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार गुप्त ने सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया।
वहीं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त ने कहा कि जब तक वैश्य समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक सामाजिक विकास का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता। उन्होंने सामाजिक विकास के लिए सबसे संगठित होकर समाज व देश हित में कार्य करने की अपील की।
इस दौरान सभासद निलेश दीपू ने अपनी जोरदार मिमिक्री से माहौल को खुशनुमा बना दिया। आज के कार्यक्रम में होली गीत-संगीत की धूम रही।
मौके पर बाबूचंद गुप्त, सतीश गुप्ता, दिलीप मद्धेशिया, चंदन गुप्त, विजय मद्धेशिया, आलोक गुप्ता, रमेश चंद, गणेश गुप्त, मनोज गुप्त सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।