बेल्थरा रोड, बलिया। नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता के नेतृत्व में मैरिज हॉल में महिला होली मिलन समारोह हुआ, जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया तथा फूलों की होली खेल एक-दूसरे को बधाई दी। अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता के साथ अन्य महिलाओं ने घूम-घूम कर सभी महिलाओं को अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे का अभिवादन किया। इस दौरान होली गीतों की संगीतमय प्रस्तुति ने समां बांध दिया। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर तालियां बटोरी। इस दौरान सभी ने होली के पारंपरिक पकवानों समेत विविध व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर आलोक गुप्ता, अरुण तिवारी, मनोज गुप्त, गणेश गुप्त, आनंद जायसवाल, मृत्युंजय गुप्त, राममनोहर गांधी समेत भारी संख्या में नगर की महिलाएं मौजूद रहीं।