एस.ओ.जी./ सर्विलांस टीम बलिया व थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो नफर शातिर अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से पांच पिस्टल .32 बोर, दस मैगजीन .32 बोर, तीन तमंचा .12 बोर व तीन तमंचा .315 बोर, एक मोटर साइकिल और दो मोबाइल बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में एस.ओ.जी./ सर्विलांस टीम बलिया व थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो नफर शातिर अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार जिनके कब्जे से पांच पिस्टल .32 बोर, दस मैगजीन .32 बोर, तीन तमंचा .12 बोर व तीन तमंचा .315 बोर, एक मोटर साइकिल और दो मोबाइल बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह मय फोर्स तथा निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम, उपनिरीक्षक हितेश कुमार प्रभारी स्वॉट टीम मय फोर्स व थाना कोतवाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक गिरिजेश सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन मय फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना के बाद अभियुक्तों सोनू कुमार पुत्र भरत तांती निवासी महादेवपुर महौली थाना मुफस्सील जिला मुंगेर बिहार उम्र (करीब 25 वर्ष) और मो० नबीउल्ला पुत्र स्व० मो० जैनुल निवासी मिर्जापुर बरदाह थाना मुफस्सील जिला मुंगेर बिहार (उम्र करीब 42 वर्ष) को पांच पिस्टल .32 बोर, दस मैगजीन .32 बोर, तीन तमंचा 12 बोर, तीन तमंचा .315 बोर के साथ आज रविवार (30.03.2025) को श्रीराम घाट के पास से समय रात्रि 01.14 बजे गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की काले लाल रंग की हीरो सुपर स्प्लेंडर भी बरामद हुई जिसे धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज कर दिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाईल-01 रीयल मी काले रंग की तथा रीयल मी सफेद रंग बरामद हुआ । थाना कोतवाली बलिया द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।