दुल्लहपुर-सादात स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य पूर्ण, रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्व सर्किल ने किया संरक्षा निरीक्षण

वाराणसी, 25 मार्च, 2025। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भटनी-औंड़िहार (117 किमी.) दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत दुल्लहपुर-सादात स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। दुल्लहपुर-सादात (18.51 किमी) रेल खण्ड का विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत आज 25 मार्च, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने संरक्षा निरीक्षण किया । इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने अपने निरीक्षण का आरंभ सादात स्टेशन से किया जहां उन्होंने तकनीकी दस्तावेजों, स्टेशन वर्किंग रुल, नये सर्किट डाईग्राम, फार्मेशन एवं अर्थवर्क कार्यो के निष्पादन रिकार्ड, पॉइंट्स क्रासिंग, लॉन्ग रेल वेल्डिंग एवं अल्ट्रासाउंड जाँच रिकार्ड तथा सिगनलिंग से जुड़े रिकार्डो की जाँच की । तदुपरांत रेल संरक्षा अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली से सादात-जखनियां ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण करने रवाना हुए । ब्लॉक सेक्शन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने 8.4 किमी रेल ट्रैक में पड़ने वाले 05 माईनर ब्रिज, 02 मेजर ब्रिज, 08 कर्वेचर, 04 रेल अंडर ब्रिज एवं हुर्मुजपुर हाल्ट स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और संरक्षा के सभी मानदण्ड परखते हुए जखनियां पहुंचे । 
जखनियां स्टेशन पर उन्होंने दोहरीकरण के अंतर्गत निर्माण कार्यों, सिविल वर्क्स, नये प्लेटफार्म के निर्माण, नई लूप लाइन, ट्रैक फार्मेशन, ओवर हेड ट्रैक्शन पोलों के संस्थापन, नये सिगनिलंग उपकरणों के संस्थापन एवं उनकी जांच के साथ - साथ स्टेशन भवन, डाउन एवं अप लाइन को जोड़ने वाले पॉइंट सं-101A, इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग रिले रूम, स्टेशन मास्टर पैनल पर नये वी डी यू टचस्क्रीन ऑपरेशन पैनल, डिजिटल लॉकिंग, संरक्षा से जुड़े उपकरणों का प्राधिकारों के हस्तांतरण की अनुमति , डाटा लगर बेस ऑपरेशन एवं कैंसिलेशन मानिटरिंग सिस्टम तथा अन्य संरक्षा व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण किया । इसके पश्चात जखनियां से दुल्लहपुर 7.7 किमी लम्बे ब्लॉक सेक्शन में 09 माईनर ब्रिज, 01 मेजर ब्रिज, 01 रेल अंडर ब्रिज एवं समपार फाटक सं 15 का गहन निरीक्षण किया और संरक्षा के सभी मानकों का परीक्षण किया ।
कल 26 मार्च,2025 को भी रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दुल्लहपुर एवं जखनियां स्टेशनों एवं ब्लॉक सेक्शन का तकनीकी जाँच एवं संरक्षा निरीक्षण किया जायेगा जिसके पश्चात दुल्लहपुर से सादात तक सी आर एस स्पेशल से स्पीड ट्रायल किया जायेगा । 
रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न तो स्वयं जायें एवं न ही अपने बच्चों अथवा पशुओं को जाने दें। यह खतरनाक हो सकता है।
इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।


विज्ञापन