बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाब राय गांव में 23 मार्च को दोनों हाथ पीछे बंधे पेड़ से लटके मिले पूजा के शव ने उ०प्र० की सियासत गरमा दिया है। पहले कांग्रेस और अब समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। सपा नेताओं ने इस मामले को सीधा हत्या करार देते हुए सरकार और प्रशासन को आड़े हाथों लिया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बलिया लोकसभा से सपा सांसद सनातन पांडेय, सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल और सपा जिलाध्यक्ष व विधायक संग्राम सिंह यादव समेत कई नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को सरयां गुलाब राय पहुंच कर मृतका पूजा के परिजनों से मिला और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद भरोसा दिलाया।
सांसद सनातन पांडेय ने तीखे शब्दों में कहा, समाजवादी पार्टी को न इनके यूट्यूब वीडियो पर भरोसा है, न इनके दरोगा और कप्तान पर। युवती की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया और प्रशासन इसे आत्महत्या बताकर झूठ बोल रहा है। उन्होंने कहा कि कोई सरकार या कप्तान कैसे इतना संवेदनहीन हो सकता है। सरकार को चाहिए कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। हम इसकी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे।
उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अंग्रेजों के जमाने में भी प्रशासन पर इतना अविश्वास नहीं था, जितना इस सरकार में हो गया है। बलिया की धरती अन्याय बर्दाश्त नहीं करती, और सपा इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तैयार है।
इस घटना के पर्दाफाश पर बलिया पुलिस कप्तान को सम्मानित किया जाना चाहिए
सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि अगर प्रशासन हमें इजाजत दे, तो हम इस जिले के कप्तान को सम्मानित भी कर सकते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी, जिन्होंने पूजा चौहान हत्याकांड को लेकर संसद के सामने तख्तियां लहरा कर विरोध प्रदर्शन किया था, कहा कि उत्तर प्रदेश में झूठ की आंधी चल रही है, सत्य उड़ रहा है, न्याय देने वाले अन्याय कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी इसकी लड़ाई लड़ेगी। उस बेटी के हाथ ही नहीं पीछे बंधे हैं बल्कि सरकार के हाथ ही पीछे बंधे हुए हैं। परिवार वालों को पूजा चौहान का शव तक नहीं दिखाया गया, के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार वाले ही परिवार का दर्द समझ सकते हैं बिना परिवार वालों की सरकार है यह परिवार का दर्द कहां समझेंगे। एक आईपीएस क्यों किसी के दबाव में काम कर रहा है। समाजवादी पार्टी इसकी न्यायिक जांच की मांग करती है जिससे घटना का पर्दाफाश हो सके और हम मृतका के परिवार को न्याय दिलाने तक उसकी लड़ाई लड़ेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के आनंद यादव, मुन्ना यादव, अंगद यादव अशोक यादव आदि और सुहेलदेव भारतीय स्वाभिमान पार्टी के महेंद्र चौहान सहित कई अन्य नेता शामिल रहे।
वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने भाकपा माले के कई कार्यकर्ता भी पहुंचे।
देर शाम को सरयां गुलाब राय पहुंचे प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी पीड़ित परिवार से बंद कमरे में बैठ कर वार्ता की और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान सरयां गुलाब राय गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।