सीएमबी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम 

बेल्थरा रोड, बलिया। सीएमबी इंटरनेशनल स्कूल पिपरौली बड़ा गांव का वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को विद्यालय परिसर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गीत संगीत के साथ अभिनय कला की भावपूर्ण प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। 
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक श्रीकांत यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर दिया। आयोजित समारोह में बच्चों के रामचरित मानस पर आधारित 'हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की' का जीवंत अभिनय देख उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो गया। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा का विकास और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत गीत के माध्यम से बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया। 
इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रगीत, समूह नृत्य, स्वच्छता, लोकनृत्य, एसीड अटैक नाटक आदि एक से बढ़कर एक मनोहारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर तालियां बटोरी। इस अवसर पर विद्यालय के सिटी ब्रांच और मेन ब्रांच पिपरौली के कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले और अभिनय कला का जलवा बिखेरने वाले बच्चों को विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार यादव ने मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
प्रबन्धक श्रीकांत यादव ने विद्यालय के सभी अध्यापक और कर्मचारियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव राजन कनौजिया, अंगद यादव, रुद्रप्रताप यादव, आनन्द यादव , प्रमोद यादव, एडवोकेट देवेन्द्र यादव समेत भारी संख्या में छात्र व विद्यालय की प्रिंसिपल संहिता सिंह, वाइस प्रिंसिपल अमरजीत कुमार, शिक्षक सुनील यादव, राकेश तिवारी, नरेंद्र यादव, फरहाना, निशा सिंह, रेखा सिंह, रिया जायसवाल, सना, शबाना, अमित, आकांक्षा, सुनीता, प्रिया आदि सहित अभिभावक मौजूद रहे।

विज्ञापन