बेल्थरा रोड में श्री विश्वकर्मा सेवा समिति का होली मिलन समारोह, जम कर उड़े अबीर-गुलाल

बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय नगर पंचायत के कृषि मंडी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा सेवा समिति बेल्थरा रोड के तत्वावधान में शनिवार को होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विश्वकर्मा समाज के लोगों ने जम कर होली खेली।
समारोह की शुरूआत भगवान श्री विश्वकर्मा भगवान के मूर्ति पर माल्यार्पण, पूजन अर्चन कर किया गया।  
इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। होली मिलन समारोह  में उपस्थित सभी लोगों का फूल माला से स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष शिवमंगल शर्मा ने अबीर गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी इसके साथ ही सभी ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर आपस में गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।  
समिति के अध्यक्ष  शिवमंगल शर्मा ने कहा कि जब हम एक जुट होकर कर रहेंगे और मन में किसी प्रकार की द्वेष भावना को मिटाकर संगठित होकर कार्य करेंगे तभी समाज का विकास होगा। इस अवसर पर मंदिर के निर्माण पर भी प्रकाश डालते हुए सहयोग करने वाले सभी दान दाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जिस समाज का संगठन मजबूत होता है, वह आर्थिक एवं सामाजिक रूप से तरक्की करता है। उन्होंने लोगों के साथ मिलकर विश्वकर्मा समाज के तरक्की के लिए काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार, समाज में सद्भावना और सौहार्द बनाए रखने का संदेश देता है। हमें समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने लोगों से मिलजुल कर रहने और लोगों की मदद करने की अपील की। 
इस दौरान सभी को जलपान भी कराया गया। कार्यक्रम के अंत में समाज के लोगों ने एक दूसरे पर जम कर रंग, अबीर-गुलाल, उड़ाया और एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। समापन के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्य भी हुआ। 
इस अवसर पर उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष हरे राम, महामंत्री कमल कुमार शर्मा, संरक्षक एवं वरिष्ठ सदस्य भुवनेश्वर शर्मा, गुलाब चंद शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, कैलाश शर्मा, दूधनाथ शर्मा, शिवशंकर शर्मा, राम सरीखा शर्मा, घनश्याम शर्मा, डा० रामू शर्मा, विक्रमा शर्मा, डा. आर. पी. शर्मा, मदन शर्मा, रमेश शर्मा, शिवमुनि शर्मा, मिथिलेश शर्मा, सुरेश शर्मा, दिलीप शर्मा, भागवत शर्मा, गुड्डू शर्मा, महातम शर्मा, दुर्गेश शर्मा, जयराम शर्मा, भिनु शर्मा, सुधाकर शर्मा, रमेश शर्मा, संतोष शर्मा  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन