बलिया। स्थानीय गंगा बहुउद्देशीय सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष तथा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बलिया पुलिस द्वारा कैम्प लगाकर मिशन शक्ति, यातायात अभियान और साइबर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
बलिया पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार के साथ साथ डायल 112, मिशन शक्ति, फायर सर्विस, यातायात नियम, के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
आज बुधवार (26.03.2025) को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष तथा केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बलिया पुलिस द्वारा मिशन शक्ति, साइबर जागरूकता, यातायात जागरूकता, 112 आदि का कैम्प लगाकर मेला लगाया गया है। जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन का निरीक्षण/अवलोकन विजय लक्ष्मी गौतम उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण द्वारा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिति में किया गया ।
बलिया पुलिस द्वारा लगाए गये कैम्प में आईं लगभग 1000 (एक हजार) से अधिक महिलाओं/बालिकाओं को साइबर जागरूकता अभियान, मिशन शक्ति अभियान, डायल 112, यातायात नियमों को बारे जागरुक मेला में पीपीटी (पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन) के माध्यम से जागरूक किया गया ।
बलिया पुलिस द्वारा यह कार्यक्रम कल मंगलवार से प्रारम्भ हुआ था । इसी के क्रम में आज बुधवार को भी कैम्प लगाकर जागरूकता कार्यक्रम जारी है ।