बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने आज अलविदा जुम्मा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो बाइट में बताया कि शुक्रवार 28 मार्च 2025 को जुम्मा अलविदा की नमाज होगी और इसी के साथ-साथ 31 मार्च 2025 या 01 अप्रैल 2025 में चंद्र दर्शन के मुताबिक ईदगाहों पर ईद की नमाज पढ़ी जाएगी । जनपद बलिया में दोनों ही अवसरों के लिए व्यापक तैयारी की गई है । सभी धर्म गुरुओं से थाना स्तर पर बैठक की गई है । जिलाधिकारी बलिया के द्वारा भी जनपद बलिया के प्रमुख नागरिक जनों से विभिन्न संप्रदाय के धर्म गुरुओं से वार्ता हुई है तथा स्पष्ट रूप से बताया गया है कि परंपरागत रूप से ही इसका निर्वहन किया जाएगा । जैसा कि पूर्व में होता आ रहा है, किसी भी हालत में सड़कों पर कोई अवरोध उत्पन्न नहीं किया जाएगा, ना ही सड़कों पर नवाज होगी, कहीं भीड़ रहती है तो नमाज दो बार में हो जाएगी और सभी लोगों ने विश्वास भी दिलाया है कि पिछले तीन-चार साल से बलिया में बिल्कुल बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी लोग मिलजुलकर त्योहारों को मनाते हैं। इसी के साथ-साथ 30 मार्च 2025 से बसंतीय/चैत्र नवरात्र प्रारम्भ हो रहे हैं, उसके लिए भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएं विभिन्न मंदिरों पर पुलिस के द्वारा किए गए हैं तथा जहां भीड़ की ज्यादा संभावना है वहां के आयोजकों से भी वार्ता की गई है तो आने वाले जितने त्योहार हैं सभी को सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा।