शाही जामा मस्जिद में प्रातः 7:30 बजे व ईदगाह में प्रातः 8.30 बजे अदा की जाएगी ईद उल फितर की नमाज-ईदगाह कमेटी
रिपोर्ट- गौहर खान
सिकंदरपुर, बलिया। ईदगाह कमेटी के सदर मुजम्मिल हुसैन की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्यों के साथ एक बैठक की गई, मौसम को देखते हुए बैठक में आगामी त्यौहार ईद उल फितर (ईद) को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें शाही जामा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे व ईदगाह में सुबह 8.30 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस दौरान ईदगाह कमेटी के सदर मुजम्मिल हुसैन ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि ईदगाह में ज्यादा से ज्यादा ताउन कराने का काम करना है जिससे कि ईदगाह के काम को किया जा सके। वहीं उन्होंने सभी को समय से ईदगाह पहुंचने की गुजारिश की। इस दौरान ईदगाह कमेटी के सदर व अध्यक्ष मुजम्मिल हुसैन, कारी फिरोज (इमाम शाही जामा मस्जिद) इमाम अख्तर ( इमाम रशीदिया मस्जिद) मोहम्मद फहीम, रिजवी अंसारी, दिलशाद अहमद, गौहर खान, इमरान खान, आरिफ अंसारी, फैजी अंसारी मन्नू अंसारी, राजू भाई, हाफ़िज़ इलियास, हाफिज रमजान, जावेद इकबाल अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।