बेल्थरा रोड, बलिया। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा नेत्री रीना राव ने अपने टीम के साथ क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पिछले आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और स्थानीय लोगों का हालचाल जाना।
रीना राव ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने पिछले 8 सालों में हुए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, कानून व्यवस्था में सुधार और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को साकार किया है। सड़कों का जाल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य आज हर किसी के सामने हैं।
इस दौरान रीना राव और उनकी टीम ने क्षेत्रीय लोगों से उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। स्थानीय निवासियों ने स्वच्छता, बिजली आपूर्ति, और रोजगार के अवसरों जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। रीना राव ने आश्वासन दिया कि इन सभी सुझावों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम में शामिल एक स्थानीय निवासी राम प्रकाश ने बताया कि रीना जी ने हमसे बहुत आत्मीयता से बात की। उन्होंने हमें सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और हमारी परेशानियों को ध्यान से सुना। यह देखकर अच्छा लगा कि हमारे प्रतिनिधि हमारे बीच आकर हमसे जुड़ रहे हैं।
इस कार्यक्रम के जरिए भाजपा नेत्री ने न केवल सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा, बल्कि लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी अपेक्षाओं को समझने का प्रयास भी किया। यह मुलाकात भाजपा की उस रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें वह अपनी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दे रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, वीरेंद्र सिंह, अमर सिंह, छन्नू सिंह चुन्नू सिंह, रमेश यादव, वीरेंद्र चौहान, मनोज गुप्ता, विशाल गुप्ता, शिवाजी, धर्मदेव सिंह आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।