बलिया। रंजीत कुमार के खाते से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये ₹48000.00 रूपये को शनिवार (29.03.2025) को साइबर थाना बलिया द्वारा उनके खाते में वापस कराया गया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 27 मई 2024 को शिकायतकर्ता रंजीत कुमार पुत्र श्री कैलाश प्रसाद मौर्या निवासी एकसार थाना उभांव जनपद बलिया द्वारा साइबर हेल्पलाईन नंबर-1930 व थाना साइबर क्राइम कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करायी गयी जिसमें शिकायतकर्ता के पंजाब नेशनल बैंक खाते से 27 मई 2024 को कुल-48000.00/- रूपये (शब्दो में- अड़तालीस हजार रूपये मात्र) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप आज शनिवार (29.03.2025) को शिकायतकर्ता रंजीत कुमार के खाते में धोखाधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि कुल-48000.00/- रूपये वापस कराया गया ।
शिकायतकर्ता रंजीत कुमार ने बलिया पुलिस तथा साइबर पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है।