केंद्रीय विद्यालय में कक्षा- 02, 03, 04 मेंप्रवेश हेतु 11 अप्रैल तक करें ऑफलाइन आवेदन

बलिया। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए "पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय" में कक्षा 02, कक्षा 03 एवं कक्षा 04 में प्रवेश करने हेतु कुछ रिक्तियां हैं जिनके लिए ऑफलाइन पंजीकरण 02 अप्रैल से 11 अप्रैल को दोपहर 02 बजे तक किया जाएगा। अंतिम सूची 17 अप्रैल को जारी होगा, जिसमें प्रवेश 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होगा। जिसमें सभी कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन की सत्र 2025-26 की प्रवेश निर्देशिका के अनुसार ही पूर्ण की जाएगी। 
प्रवेश हेतु उम्र सीमा केंद्रीय विद्यालय संगठन की सत्र 2025-26 की प्रवेश निर्देशिका के अनुसार निर्धारित होगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट-https://balliya.kvs.ac.in पर देख सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय कार्यालय से प्राप्त नि:शुल्क आवेदन पत्र को पूर्ण कर निम्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में जमा कर पंजीकरण करा सकते हैं। जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र, पिता/माता का अद्यतन सेवा प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, भारत सरकार के प्रयोजनार्थ निर्गत जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज दो फोटो लाना अनिवार्य होगा। अगर अपूर्ण/अधूरा आवेदन फार्म अथवा आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने पर आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन