बलिया। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जनपद के युवा जिनकी योग्यता 10वीं, 12वीं, आई०टी०आई०, डिप्लोमा
व स्नातक उत्तीर्ण है, और जिनकी आयु 21-24 वर्ष है । प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत पंजीकरण कराते हुए देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में 12 माह की इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण अवधि के प्रथम माह में एकमुश्त रू० छः हजार व अगले माह से पांच हजार प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जायेगा। जनपद में निम्नाकिंत कम्पनियों जिसमें Hindustan Petroleum corp Ltd, indian oil corporation Ltd, Indusind Bank Ltd, Power Grid Corporation of india ltd में पद रिक्त है इच्छुक युवा htps.//pminternship. mca.gov.in/login/ पोटल पर पजीकरण की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल तक
आवेदन करते हुए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से लाभान्वित हो सकते है।