एसपी बलिया ने आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती-2023 के चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण की तैयारियों का लिया जायजा

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया।
आपको बताते चलें कि कल 22 अप्रैल 2025 से 15 मई 2025 तक चलने वाले आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज जायजा लेते हुए पुलिस लाइन में बने मेडिकल जांच हेतु हॉल का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।


विज्ञापन