रेवती पुलिस ने दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक पिकअप में चार गोवंश बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना रेवती पुलिस टीम को एक पिकअप में चार गो वंश सहित दो गो तस्करों को गिरफतार करने में सफलता मिली है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज (01.04.2025) को थाना रेवती पुलिस टीम के उपनिरीक्षक आशुतोष मद्धेशिया हमराहियों हे०का० श्रीप्रकाश सिंह का० अंकित पाण्डेय के साथ चेकिंग के दौरान गो तस्करी करने वाले दो गो तस्करों अरुण यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी चांद दियर यादव नगर थाना बैरिया जनपद बलिया (उम्र करीब 20 वर्ष) और श्याम नरायण यादव पुत्र स्व० गरजू यादव निवासी परसिया थाना रसड़ा जनपद बलिया (उम्र 55 वर्ष) को एक पिकअप (UP60 BT 9640) के साथ तीन गाय व एक बछड़ा को बरामद करते हुए कोलनाला रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया । 
थाना रेवती द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।



विज्ञापन