आधुनिक और तकनीकी शिक्षा से ही मक़ाम होगी हासिल - डॉ. फैज अरशद

आशी फाउंडेशन की तरफ से सिकंदर पुर में गोष्ठी
 
रिपोर्ट- गौहर खान 

बलिया। मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी सिकंदर पुर में आज वृहस्पतिवार (10-04-2025) को आशी फाउंडेशन के सदर की तरफ से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बहुत से नामी शख्सियतों ने हिस्सा लिया। 
गोष्ठी में शिरकत करने वाले डॉ. फैज अरशद साहब ने कहा कि आज के दौर में बच्चों को आधुनिक शिक्षा बेहद जरूरी है। कंप्यूटर, फैशन डिजाइनर, आईटीआई आदि कराई जाए। हमारे बच्चे ! जो दरबदर ठोकरें खा रहे हैं, इधर-उधर घूम रहे हैं उनको प्रेरित करें, जागरूक करें कि वह पढ़ाई करें और दुनिया में एक मकाम हासिल करें। आज के दौर में इल्म बहुत जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी में इस नए सत्र में कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी जिसके लिए वेल ट्रेंड टीचर दिल्ली से आएंगे जो बच्चों को आधुनिक शिक्षा देंगे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गुलशन-ए-आसी जो मिल्की मोहल्ला में है, उसमें लड़कियों के लिए आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी में लड़के और लड़कियां दोनों को अलग-अलग टाइमिंग पर कंप्यूटर आधुनिक शिक्षाएं दी जाएंगी।
आज की गोष्ठी में शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने कहा कि हम सब इस काम में आपके साथ हैं जहां मेरी जरूरत हो, मैं तन मन धन से हाजिर रहूंगा । 
वहीं शेख अलीमुद्दीन साहब ने कहा कि बच्चों को हम लोग प्रेरित करें कि वह आधुनिक शिक्षा की तरफ आएं और मदरसा दारुल उलूम में कंप्यूटर की आधुनिक शिक्षा लें।
आज की गोष्ठी में मुख्य रूप से आसी फाउंडेशन के सदर डॉ. फैज अरशद साहब, आसिफ फाउंडेशन के देखरेख करने वाले मौलाना हजरत अबरार साहब, मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी के सदर शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, मैनेजर शेख अलीमुद्दीन साहब, ऑडिटर लतीफ अहमद हिंदी साहब, नायाब ऑडिटर शेख अनवर साहब, इस्तियाक खान साहब, शेख फहीमुद्दीन, अमानुल्लाह, मोहम्मद खालिद अंसारी साहब, हाफिज इलियास खान साहब, फसाहत हुसैन राजू खान साहब, शेख रियाज अहमद और कस्बे के सम्मानित लोग शामिल रहे।
विज्ञापन