बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में उभांव थाना पुलिस ने वायरल वीडियो में तमंचा लहराने वाले अभियुक्त को तमंचे और कारतूस के साथ धर दबोचने में बड़ी सफलता हासिल किया है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर तिलक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद में असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसे संज्ञान में लेते हुए उभांव थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आज शनिवार (19.04.2025) को चौकी प्रभारी सीयर उपनिरीक्षक बांक बहादुर सिंह व हमराहियों द्वारा मु.अ.सं. 103/25 धारा 191(2),191(3), 115(2),351(3),131BNS व 25(9) आर्म्स एक्ट व 7 दण्ड विधि संशोधन अधिनियम 1932 से संबंधित अभियुक्त समीर कुमार गौतम उर्फ मंटू पुत्र राम अवध राम निवासी कस्बा आजाद नगर बेल्थरा रोड थाना उभांव जनपद बलिया (उम्र करीब 25 वर्ष) को मुखबिर की सूचना पर मिश्रौली-अवायां मार्ग से अपरान्ह 3.40 बजे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर चालू हालत में व एक कारतूस .0315 बोर बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि वायरल वीडियो मुजौना ग्राम में तिलक समारोह में हुए विवाद की है। जहां दो पक्षों में विवाद के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई। वीडियो वायरल होने के बाद हल्का प्रभारी की जांच में अभियुक्तों की शिनाख्त हो चुकी है। एक की गिरफ्तारी हुई, शीघ्र ही अन्य भी पुलिस हिरासत में होंगे। उन्होंने उभांव पुलिस की सफलता पर बधाई दी है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने के उभांव थाने में विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सीयर उपनिरीक्षक बांक बहादुर सिंह, हे. का. त्रिभुवन नारायण, का. विपुल यादव और का. अनीश सोनकर शामिल रहे।