बलिया। जिले की उभांव थाना पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में वांछित एक पशु तस्कर को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम में कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया।
उक्त कार्रवाई उभांव प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्व में उभांव पुलिस टीम द्वारा की गई।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज बुधवार (02.04.2025) को उभांव थाना पुलिस टीम के उपनिरीक्षक सुमित कुमार व हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु.अ.स. 65/2025 धारा 3/5 ए/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशु क्रू. अधि में वांछित अभियुक्त तैयब खान पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारिख पुर थाना सिकन्दर पुर जनपद बलिया को तुर्तीपार नहर रेगुलेटर के पास से 04.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त तैयब खान की तलाश उभांव पुलिस सहित सिकन्दर पुर और नगरा थाना पुलिस की भी थी।
उभांव थाने द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।