सीएसबी पब्लिक स्कूल भुवारी, फरसाटार का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

बेल्थरा रोड, बलिया। क्षेत्र के सीएसबी पब्लिक स्कूल भुवारी फरसाटार में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने विविध रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड के नर्सरी से 10 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिसेज वर्तिका पाण्डेय और आकांक्षा देवी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया।
समारोह में मुख्य अतिथि वर्तिका पाण्डेय ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है।आकांक्षा ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंगारंग कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। 
इस मौके पर प्रबंधक त्रिलोकी नाथ वर्मा, उषा वर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार सिंह, सिद्धार्थ जायसवाल, निखत जहां, पूजा गुप्ता, नंदिनी समेत सैकड़ों छात्र, शिक्षक और अविभावक मौजूद रहे।


विज्ञापन