बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर व क्षेत्राधिकारी नगर श्याम कान्त के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गड़वार पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया जबकि अपहृता को रविवार को ही सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया था।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार थाना गड़वार जनपद बलिया में पंजीकृत मु.अ.सं. 301/2024 धारा 137(2),87 BNS थाना गड़वार जनपद बलिया से सम्बन्धित अपहृता / पीड़िता (X) उम्र करीब 14 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर रविवार (20.04.2025) को अपरान्ह 12.20 बजे हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड से सकुशल बरामद किया गया तथा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित वांछित नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गड़वार पुलिस द्वारा सम्बन्धित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी कि जिसके फल स्वरूप गड़वार पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अमन पुत्र स्व० संजय भारती निवासी बलेसरा थाना गड़वार जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना के पर आज सोमवार (21.04.2025) को त्रिकालपुर तिराहा सुखपुरा रोड से पूर्वाह्न लगभग 10.05 बजे गिरफ्तार किया गया।
थाना गड़वार में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. गंगा प्रसाद, हे.का. दीपक कुमार, म.का. आरती देवी, हे.का. आशीष यादव और का. शिवम पटेल शामिल रहे।