रसड़ा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा विपिन सिंह के नेतृत्व में शनिवार (19.04.2025) को रसड़ा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक रमाशंकर हमराहियों संग देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु.अ.सं. 133/2025 धारा 109,110,115(2),352,351(3) BNS में मामूर थे कि सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे के सम्बन्धित वांछित अभियुक्त श्रीनरायन राम पुत्र स्व० केशव राम निवासी ग्राम अमहर पट्टी उत्तर थाना रसड़ा जनपद बलिया अपने घर पर मौजूद है । इस सूचना पर अभियुक्त के घर पहुंचकर वांछित अभियुक्त श्रीनरायन राम पुत्र स्व० केशव राम को उनके घर के बाहर से देर शाम लगभग 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय कर दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रमाशंकर,हे.का. सत्यनारायण यादव, का. सतीश कुमार और म.का. रूबी त्रिपाठी शामिल रहे।




विज्ञापन