बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की सुगबुगाहट
बलिया। जनपद के सिकंदरपुर कस्बा में स्कूली बच्चों की जान पर बन आई है। कठौड़ा से चतुर्भुज नाथ मंदिर मार्ग पर 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार सड़क चौड़ीकरण के बाद सड़क के ऊपर लटक रहा है।
इस मार्ग से प्रतिदिन डोमनपुरा, बढ्ढा, रहिलापाली, भिखपुरा और मैनापुर समेत कई गांवों के स्कूली बच्चे स्कूल बस से आते-जाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, बस गुजरने के दौरान हाई वोल्टेज तार से उसकी दूरी मात्र कुछ इंच रह जाती है।
स्थानीय निवासी अजय तिवारी ने बताया कि विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन, अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। रहिलापाली के मनीष ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में तार नहीं बदले गए तो लोग सड़कों पर उतरेंगे।
डोमनपुरा निवासी हाफ़िज़ इलियास ने कहा कि बच्चों के स्कूल जाते समय अभिभावकों के दिल में डर बना रहता है। विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि पुराने और जर्जर तारों को तुरंत बदला जाए। इससे आम लोगों और विशेषकर स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
विभाग ने दिया आश्वासन, लेकिन भरोसा नहीं
बिजली विभाग के एसडीओ अजय सरोज ने सफाई देते हुए कहा कि “सड़क की चौड़ीकरण की जानकारी विभाग को समय रहते नहीं दी गई, जिसके कारण पोल अब सड़क पर आ गए हैं। स्थिति की जानकारी मिलते ही कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही तार को दुरुस्त कर दिया जाएगा।”