रसड़ा पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के सामान साथ किया गिरफतार

कब्जे से सोनईडीह से कबाड़ की दुकान से चोरी हुआ चोरी का ठेला व लोहे का कबाड़ बरामद 

बलिया। रसड़ा पुलिस ने बुधवार (02.04.2025) को रसड़ा थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 136/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS से सम्बन्धित कबाड़ की दुकान के सामने से चोरी गया ठेला व लोहे के कबाड़ सहित तीन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार वृहस्पतिवार (03.04.2025) को थाना प्रभारी विपिन सिंह के नेतृत्व में रसड़ा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार हमराहियों हे.का. रविन्द्र कुमार यादव, का. अंकुर कुमार वर्मा और का. पंकज कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर बुधवार (02.04.2025) को सोनईडीह में स्थित कबाड़ की दुकान के सामने से चोरी हुए ठेला व लोहे के कबाड़ के साथ घोड़ा चौक कब्रिस्तान के पास से तीन शातिर चोरों, सत्या पासवान पुत्र रामाश्रय पासवान निवासी मल्लाह टोली कस्बा रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया (उम्र 25 वर्ष), रवि पासवान पुत्र रामेश्वर पासवान निवासी मल्लाह टोली कस्बा रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया (उम्र 21 वर्ष) और शराफत अली पुत्र लियाकत अली निवासी उत्तर पट्टी नई बस्ती कस्बा रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया (उम्र 26 वर्ष) को अपरान्ह लगभग 04.40 बजे गिरफ्तार किया गया । 
बरामद माल को कब्जे में लेकर रसड़ा थाने में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।


विज्ञापन