शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले पॉक्सो में वांछित अभियुक्त को बांसडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों / वांछित अभियुक्तों / वारंटियों के धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार बांसडीह व प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले पॉक्सो में वांछित अभियुक्त को बांसडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता अर्जित की है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार थाना कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया में वादिनी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे गांव का ही रहने वाला अजीत राम पुत्र सुभाष राम मेरी पुत्री उम्र 16 वर्ष को अपने प्रेमजाल में फंसाकर तथा शादी करने का झांसा देकर करीब 05 माह पूर्व से मेरी बेटी से बात करने लगा व मेरी बेटी के साथ शारिरीक सम्बन्ध बनाया और उसका वीडियो बना लिया जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली बांसडीह द्वारा मु.अ.स. 87/2025 धारा 69, 89, 351(3) बीएनएस व 5(j)2/5L/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी ।
विवेचना के क्रम में आज शनिवार (19.04.2025) को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अखिलेश नारायण सिंह व हमराहियों का. अमरान अली और का. मानस सिंह द्वारा थाना बांसडीह में पंजीकृत मु.अ.स. 87/2025 धारा 69, 89, 351(3) बीएनएस व 5(j)2/5L/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त अजीत राम पुत्र सुभाष राम निवासी सुल्तानपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया को घोघा चट्टी से पूर्वाह्न 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बांसडीह थाना पर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया। 



विज्ञापन