बलिया में फर्जी दरोगा क्रेटा कार के साथ नगरा पुलिस की हिरासत में

कब्जे से एक ग्लाक पिस्टल (ट्वाॅय गन), एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक फर्जी पुलिस पहचान पत्र तथा छः एटीएम कार्ड बरामद 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल पाठक थाना नगरा के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम द्वारा एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली, जो जनता के बीच अपनी वर्दी का रौब दिखाता था। 
आपको बता दें कि नगरा थाना पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार (04.04.2025) को एक फर्जी दरोगा/अभियुक्त को अवैध शस्त्र तथा फर्जी पहचान पत्र व 06 अदद ATM कार्ड तथा एक क्रेटा कार के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के बाद नगरा थाना पर मु.अ.सं. 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा थाना पुलिस टीम द्वारा गौरा मदनपुरा मार्ग फायर स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तालाशी ली गयी जिसमें उसने अपना नाम अमित कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी गौरा मदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया (उम्र करीब 31 वर्ष) बताया जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अदद फर्जी उ० प्र० पुलिस सब इंस्पेक्टर का पुलिस पहचान पत्र व वर्दी में फर्जी फोटो, एक ग्लाक पिस्टल (ट्वाॅय गन) व एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर और सफेद रंग की क्रेटा वाहन संख्या UP 14 CQ 6765 बरामद हुआ। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उपरोक्त पहचान पत्र व वर्दी को जनता के बीच अपनी धौंस व जरूरत पड़ने पर उसके द्वारा अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस द्वारा अभियुक्त को मु.अ.सं. 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम का बोध कराते हुए करीब 12.39 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कार्यालय के अभिलेखों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के विरुद्ध अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 लखनऊ द्वारा (138 NI Act थाना गाजीपुर लखनऊ) NBW, धारा 83 CRPC की कार्यवाही जारी हेतु आदेशित किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बलिया जिले के पकड़ी व नगरा थाना सहित मऊ जिले के मधुबन और कोतवाली बाराबंकी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
नगरा थाना द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया । 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कौशल पाठक, उपनिरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा, उपनिरीक्षक संदीप प्रजापति, हे.कां. धर्मेन्द्र कुमार, हे. कां. सुदर्शन और कां. विशाल यादव शामिल रहे।

विज्ञापन