बलिया। जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों / सैनिक आश्रितों को सूचित करते हुए विंग कमांडर नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी बलिया की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक 19 अप्रैल को अपरान्ह 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपनी- अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को दो प्रति में लिखकर अपने सैनिक नंबर, रैंक, नाम, घर का पता व मोबाइल नंबर सहित कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र की छायाप्रति को संलग्न करते हुए एक दिन पहले देना सुनिश्चित करें।