बेल्थरा रोड के शास्त्री नगर में श्रीराम जन्मोत्सव एवं अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन

बेल्थरा रोड,बलिया। स्थानीय कस्बे के शास्त्री नगर मानस कालोनी में चैत्र रामनवमी के अवसर पर आज रविवार से दो दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव समारोह एवं श्रीराम चरित मानस पाठ यज्ञ का संगीतमय आयोजन हवन-पूजन एवं आरती के साथ प्रारंभ हुआ।
श्रीराम चरित मानस पाठ का शुभारंभ 6 अप्रैल रविवार को प्रातः 11 से मानस मंदिर के पुजारी पंडित अच्युतानंद पाण्डेय उर्फ शिवम् द्वारा यजमान सत्यम गुप्ता, पवन वर्मा, मोहन सिंह वर्मा, बब्लू (ग्रीन प्लाई वाले) सहित अन्य यजमानों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार, हवन-पूजन एवं आरती के साथ हुआ।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत रविंद्र सिंह मानस कमेटी द्वारा अपरान्ह 1 बजे से हनुमान चालीसा के बाद संगीतमय अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ से हुई। 
जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूजन अर्चन के लिए महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे सभी आकर्षक पीले परिधान में श्रीराम नाम का पट्टा लगा कर शामिल हुए।
श्रीराम चरित मानस पाठ कार्यक्रम का समापन सोमवार को अपरान्ह 1 बजे हवन-पूजन के बाद संपन्न होगा।
कार्यक्रम के समापन के शाम को भंडारे का भी आयोजन किया गया है। 
आज शुभारंभ के मौके पर राजाराम गुप्ता, आनंद पटेल, अमन गुप्ता, अरुण सोनी, संजय गुप्ता, चुन्नू जायसवाल, रूपेश जायसवाल, शिव नारायण गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


विज्ञापन