सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय मदरसा दारुल ओलूम सरकार आसी सिकंदरपुर बलिया में 10 अप्रैल 2025 दिन बृहस्पतिवार को कंप्यूटर हाल में शाह अब्दुल अलीम आसी फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा एक मीटिंग आहूत की गई।

मीटिंग के मुख्य अतिथि डॉक्टर फैज अरशद रशीदी साहब अध्यक्ष शाह अब्दुल अलीम आसी फाउंडेशन दिल्ली, अबरार राजा रशीदी मिस्बाही मैनेजिंग ऑडिटर शाह अब्दुल अलीम आसी फाउंडेशन दिल्ली रहे। जिसमें यह तय किया गया कि दारुल ओलूम सरकार आसी सिकंदरपुर में एक मुस्तफाईया क्लब की स्थापना की जाएगी जिसका संचालन शाह अब्दुल अलीम आसी फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा किया जाएगा जिसमें अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर कोर्सेज, डिप्लोमा कोर्सेज, आईटीआई कोर्सेज

मुहैया कराई जाएगी, जिसका फायदा अल्पसंख्यक समाज के ऐसे लड़के/लड़कियों को मिलेगा जो किन्हीं कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं या कोई कंप्यूटर कोर्स डिप्लोमा कोर्स या आईटीआई कोर्स नहीं कर पाते हैं, इसके साथ-साथ उनको हिंदुस्तान और फॉरेन कंट्री में जॉब दिलवाने के लिए उनका सहयोग करना तथा मीटिंग में यह भी तय हुआ कि यह कार्य जल्द से जल्द किया जाए ताकि इसका लाभ अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को हो और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इसमें सीखने के लिए आएं।

इस अवसर पर दारुल ओलूम सरकार आसी प्रबंध समिति के अध्यक्ष शेख अहमद अली "संजय भाई", प्रबंधक शेख अलीमुद्दीन प्रबंध समिति के सदस्य लतीफ अहमद, मोहम्मद सलीम, शेख अनवर हुसैन, मोहम्मद शोएब, कस्बे के संभ्रांत शेख फहीमुद्दीन, अबुल फैयाज फैजी, अमानुल्लाह, मोहम्मद खालिद, मुमताज अहमद, हाफिज इलियास, रेयाज शेख इकराम उल हक, प्रधानाचार्य मोहम्मद रहमतुल्लाह एवं दारुल ओलूम सरकारे आसी के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।