बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के क्रम में बांसडीह पुलिस ने हत्या करने की नियत से चाकू द्वारा हमलाकर घायल करने वाले तीन बाल अपचारियों को घटना में प्रयुक्त एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 05 अप्रैल 2025 को रात्रि 8.00 बजे प्रार्थिनी का लड़का राजेन्द्र राजभर ग्राम शिवरामपुर में मनोज यादव के घर जा रहा था कि गांव के ही भोला बाबा के मंदिर के पास विपक्षियों द्वारा अनायास ही प्रार्थिनी के लड़के को गाली गुप्ता देते हुए लात, घुसों व चाकू से मारने लगे । परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर बांसडीह थाना द्वारा मु.अ.स. 77/2025 धारा 109(1)/115(2)/352/351(3)/3(5) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर लिया गया।
विवेचना के क्रम में आज सोमवार (07.04.2025) को उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश दूबे व हमराहियों द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत उक्त मुकदमे से सम्बन्धित वांछित तीन बाल अपचारियों को राजपुर शेरिया मार्ग स्थित बने सरकारी ट्यूबवेल से सुबह 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा बाल अपचारी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए तीनों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।