बलिया। जिले के नगरा थानांतर्गत सरयां गुलाब राय में पूजा चौहान की हत्या को बलिया एसपी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आत्महत्या बताने वाले प्रकरण में आजाद अधिकार सेना द्वारा आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने के लिए 4 अप्रैल को एक बैठक बुलाई गई थी।
सरकार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पूजा चौहान हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए एक एस.आई. टी. का गठन किया गया है। जिसको लेकर आजाद अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान द्वारा एक विडियो संदेश जारी कर कल की प्रस्तावित बैठक को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने अपने विडीयो संदेश में एस.आई.टी. गठन के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।