बलिया के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में "पुलिस की पाठशाला" में पहुंचे एएसपी

पाठशाला में छात्राओं को किया गया जागरूक 

 बलिया। नगर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आज शुक्रवार (25.04.2025) को अमर उजाला द्वारा पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया । 
'पुलिस की पाठशाला' कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कानून के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी । उन्होंने छात्राओं से कानून के दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत पर जोर दिया । 
इसके साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें । एएसपी (दक्षिणी) द्वारा छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपने साथियों का पूर्ण सहयोग करें, आपसी सहयोग से ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है यदि उनके रास्तें में कोई शरारती तत्व गतिरोध करने का प्रयास करता है, तो उसका डटकर मुकाबला करें । छात्राएं देश में ही नहीं बल्कि विश्व में अपने दम पर परचम लहरा रही हैं। वह किसी से डरे नहीं । 
साथ ही किसी भी आपात स्थित में छात्र/छात्राओं को संचालित विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों-112, 1090, 108, 181, 1076, 1098, 102 इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने आस पास के लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दें जिससे समय रहते ही अग्रिम कार्यवाही की जा सके । कोई भी छात्र-छात्रा ऐसी पोस्ट का सोशल मीडिया इस्तेमाल करते समय विशेष सतर्कता बरते तथा ऐसी कुछ भी पोस्ट वायरल न करें जिससे उन्हें और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी हो इस कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ा तथा पुलिस के प्रति दृष्टिकोण भी बदला । 
ऐसी पाठशालाओं के आयोजन से कानून का ज्ञान होता है। मनुष्य अपराध करने से बचता है। इससे पुलिस और जनता के बीच का डर भी दूर होगा। लोग कानून को भली भांति समझेगें व सम्मान करते हुए अपना दायित्व निभाएंगे । जिससे हम और हमारा समाज अपराधमुक्त होगा। 
इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी अंशुमान यदुवंशी, चौकी प्रभारी सिविल लाइन गिरिजेश सिंह व राजकीय बालिका इण्टर कालेज बलिया की प्रधानाचार्या व अन्य अध्यापक व छात्राएं मौजूद रहे ।



विज्ञापन