बेल्थरा रोड,बलिया। स्थानीय कस्बे के शास्त्री नगर मानस कालोनी में चैत्र रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल दिन रविवार से दो दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव समारोह एवं संगीतमय श्रीराम चरितमानस पाठ आज 7 अप्रैल सोमवार को पुजारी अच्युतानन्द पाण्डेय उर्फ शिवम् के विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार, हवन-पूजन, आरती के साथ संपन्न हुआ।
आरती के बाद जन्मोत्सव कार्यक्रम में मानस कमेटी के रविंद्र सिंह के भजन, सोहर गीत का श्रोता देर तक रसपान करते रहे।भजन, सोहर गीत की समाप्ति के बाद दोपहर में भंडारे में सबसे पहले कन्या भोज कराया गया। कन्या भोज के बाद भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहन सिंह वर्मा, बबलू (ग्रीन प्लाई ), गुलाब चंद मुनीब, अजय मद्धेशिया, रामनाथ गुप्ता, डॉक्टर संजय गुप्ता, अक्षत वर्मा, जयनाथ प्रसाद, आनन्द पटेल, अमन गुप्ता, अरुण सोनी, संजय गुप्ता (कुक) संतोष शर्मा, चुन्नू जायसवाल, रूपेश, हेमंत शुक्ला, दुर्गेश शर्मा, सतीश गुप्ता सभासद, अंकित मद्धेशिया,नवल मद्धेशिया , अजय मद्धेशिया, सभासद निलेश दीपू, शिवनारायण, सतीश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, मुरलीधर वर्मा , अभिषेक मोदनवाल आदि सैंकड़ों भक्त मौजूद रहे।