बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा विपिन सिंह के कुशल नेतृत्व में आज शनिवार (12.04.2025) को उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव व हमराहियों द्वारा मु.अ.सं. 145/2025 धारा 137(2),87 बी.एन.एस. में सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त अभिषेक प्रजापति पुत्र शिवभोला प्रजापति निवासी ग्राम माधोपुर (बुढ़वा) पेट्रोल पम्प के पास थाना रसड़ा जनपद बलिया को गाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर को अपरान्ह करीब 05.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को भी कब्जे में लिया गया । पुलिस कब्जे में ली गयी पीड़िता को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पीड़िता के परिजनों को सौंप दिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध रसड़ा थाने में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव, हे.का. संदीप सिंह, का. नारेन्द्र सिंह यादव और म.का. एकता पाल शामिल रहे।