बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पाक्सो में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए संबंधित थानों की पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार उभांव थाना पुलिस ने उभांव थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 85/2025 धारा 137(2),87 बीएनएस से संबंधित X नाबालिग पीड़िता को अभियुक्त दीपक कुमार राजभर पुत्र कविंद्र राजभर निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना उभांव जनपद बलिया द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाने के अपराध में नाबालिग पीड़िता/अपहृता के बयान के अंतर्गत मुकदमे में 5 L/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए आज बुधवार (09- 04-2025) को थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह व हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौकियां मोड़ से प्रातः 9:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
जबकि पकड़ी थाना पुलिस टीम के उप निरीक्षक संजय यादव व हमराहियों द्वारा मुखबिर की सूचना पर पकड़ी थाने में पंजीकृत मुख्य अपराध संख्या 35/25 धारा 5 m/6 पाक्सो एक्ट परिवर्तित धारा 115(2), 62 बीएनएस-23 व 5m/18 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त आनंद कुमार पुत्र रामलोचन राम निवासी चक उसरैला थाना पकड़ी जनपद बलिया को चुहिया बाबा जूनियर हाई स्कूल जगदरा तिराहे के पास से अपरान्ह 1:00 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थानों द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।