बलिया जिले की मनियर थाना पुलिस ने एक वारंटी को लिया हिरासत में

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में मनियर थाना पुलिस के उ.नि. अच्छेलाल सरोज व हमराही हे.का. परमेश्वर यादव द्वारा माननीय न्यायालय न्यायालय ASJ कोर्ट सं०-04, बलिया द्वारा जारी NBW एसटी-10/2015 अ०सं०-1353/2014 धारा-8/20 NDPS Act थाना मनियर बलिया से सम्बन्धित एक नफर वारंटी राजू यादव (उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्र मुद्रिका यादव सा. बड़सरी जागीर थाना मनियर जनपद बलिया को अभियुक्त के घर से सुबह लगभग 09.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध मनियर थाने पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया ।

विज्ञापन