मऊ। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रविवार की सुबह शारदा नारायण हाॅस्पिटल पहुंचकर हाॅस्पिटल संरक्षक जगत नारायण सिंह को श्रद्वांजलि अर्पित की।चिकित्सालय पहुंचने पर संस्थान निदेशक, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजय सिंह एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने उनका स्वागत किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वांचल में आधुनिक चिकित्सा की नींव रखने की प्रेरणा देने वाले जगत नारायण सिंह अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से सदा अमर रहेंगे। अभियंता के रुप में अपने जीवन की शुरुआत करने वाले जगत नारायण सिंह मऊ जनपद में गायत्री पीठ की स्थापना की। अपने सामाजिक एवं धार्मिक जीवन में उन्होंने अनेक ऐसे कार्य किये जो समाज को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
श्रद्वांजलि अर्पित करने के उपरांत परिवहन मंत्री ने स्व० जगत नारायण की पत्नी शारदा देवी से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। इसके उपरांत शिव मंदिर में उन्होंने पूजन-अर्चन किया।