मऊ। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्थानीय शारदा नारायण हाॅस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, पौधरोपण एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य का संबंध प्रकृति और वातावरण से होता है। स्वच्छ प्रकृति ही स्वस्थ जीवन का निर्माण करती है। पर्यावरणीय सुरक्षा के लिए अधिकाधिक पौधरोपण की महती आवश्यकता है। स्वास्थ्य के संदर्भ में बीमार होने से पहले ही जागरुक होना चाहिए। जन-जागरुकता की दिशा में मंडल भर में विभिन्न निःशुल्क जांच शिविरों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। सर्व समाज के स्वस्थ जीवन की प्रतिबद्वता के साथ कार्य किया जा रहा है।
मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने बताया कि शारदा नारायण पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज पहसा गड़वा में पचास पौधरोपण करने के साथ उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही सभी चिकित्सालयों पर निःशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के माध्यम से 8 लोगों ने रक्तदान किया। चिकित्सा शिविर में 146 लोगों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ राहुल कुमार, डॉ सुदीप पी चौधरी, डॉ सतीश सिंह, डॉ नवीन, डॉ गुलाम, डॉ एसपी सिंह ने प्रतिबद्वता के साथ कार्य किया।